नया साल जैसे आपको ये महसूस होता की चलो एक पुराना लम्हा था खत्म हुआ ; अब एक नई उम्मीद है पुराने साल की कुछ अनचाही चीजें लगती इस साल ठीक हो जाएगी ! एक पूरा नया सजा सजाया बिना परेशानियों का सब कुछ बदल देने वाला एक नया वर्ष जैसे सामने हो और मन में दस्तक उठ रहा जो बीता उसको भूलो और आगे बढ़ो बदलो जो नहीं बदल सका ; जो ठीक नहीं हुआ उसे ठीक करो ! जो अधूरा रहा उसे पूरा करो एक पूरा वर्ष जीवन का उपहार है सामने !
आने वाले सौगातों को
बीते दिन की बातों को
तेरे कदमों को चलना होगा !
जर जो अब तक नहीं हिले
इस वर्ष भी उनमें लगना होगा
झंझावातों से कब कौन रुका
हर मौसम यूँ ही निकलना होगा !
दुर्गम पथ है ज्ञात है सबको
कदम सख्त कर बढ़ना होगा
कुछ थे जो तुझसे असहमत हुए
उन्हें फिर से तो समझाना होगा !
जो न समझे मेरी नज्मों को
फिर नए शब्दों को गढ़ना होगा
जिन रिश्तों पर कुछ ढील हुई
हाथ मजबूती से पकड़ना होगा !
नया वर्ष है नया सवेरा
कुछ तो साथी करना होगा ।
नव वर्ष की शुभकामनायें – सुजीत 🙂