एक अधर है
जिसके पार भी
जाया जा सकता
या धीरे धीरे दूर भी ।
कोई जा चुका है
या थोड़ा सा रह गया है
अब भी मुझमें ।
एक उम्मीद है
अब भी बची हुई
या कुछ कोशिशें है
कुछ बचा लिया जाय ।
एक अजनबी ही है
अब भी कोई
या जानता हूं उसे
थोड़ा सा अब ।
एक मन में
बसा हुआ स्नेह है
या भ्रम है कि
सब कुछ छोड़
दिया जाए ।
एक अधर है
कैसे पार किया जाय ।।