मंदिर की घण्टियाँ …..

बचपन में इस मंदिर में आके हाथों को ऊपर करके इसे छूने का प्रयत्न करते थे ; तभी पीछे से कोई आके गोद में उठा के हाथों को पहुँचा देता ; कुछ बरसों के बाद दुर से दौड़ के आते ही थोड़ा कूदने पर हाथों को ये घंटियाँ छु जाती थी । बरसों बाद अब भी उसी ऊँचाई पर ये घंटियाँ झूलती है ; आज भी किसी बच्चे को उसके पिता गोद में उठाते और कोई बच्चा दूर से आके हाथों से छुने का प्रयत्न करता । अब मैं थोड़ा सर झुका के नीचे से जाता हूँ ।

11374668_1608867106065483_1257773352_nएक कविता इन्हीं यादों से ….

मंदिर की घण्टियाँ गुच्छे में ;
वर्षों से झूलती हुई प्रांगण में !

बहुत यत्न बहुत प्रयत्न पर ;
हाथ ना वहाँ तक जा पाता !

फिर पीछे से कोई था आता ;
गोद में ऊपर हाथों को ले जाता !

कुछ बरसों का था कौतुहल ;
सोमवार को होती थी हलचल !

अब दूर से एक लम्बी दौड़ लगाता ;
थोड़ा उछल कर हाथों से छु जाता !

अब भी वही तो होता है ;
कोई आके गोद उठाता है !

कोई फिर लम्बी दौड़ लगाता है ;
अपने हाथों से उन गुच्छों को छु जाता !

मैं पास खड़ा खोया थोड़ा ;
मेरा बचपन फिर मुस्काता !

अब सर को झुका के थोड़ा सा ;
खुद ही हाथों से मैं छू के कदम बढ़ाता !

कितनी कलरव सी धुन होती है इनमें ;
मंदिर की घंटियों से बचपन याद है आता !

#Sujit (Memoirs of Home Town)

About Sujit Kumar Lucky

Sujit Kumar Lucky - मेरी जन्मभूमी पतीत पावनी गंगा के पावन कछार पर अवश्थित शहर भागलपुर(बिहार ) .. अंग प्रदेश की भागीरथी से कालिंदी तट तक के सफर के बाद वर्तमान कर्मभूमि भागलपुर बिहार ! पेशे से डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल.. अपने विचारों में खोया रहने वाला एक सीधा संवेदनशील व्यक्ति हूँ. बस बहुरंगी जिन्दगी की कुछ रंगों को समेटे टूटे फूटे शब्दों में लिखता हूँ . "यादें ही यादें जुड़ती जा रही, हर रोज एक नया जिन्दगी का फलसफा, पीछे देखा तो एक कारवां सा बन गया ! : - सुजीत भारद्वाज

View all posts by Sujit Kumar Lucky →

2 Comments on “मंदिर की घण्टियाँ …..”

Comments are closed.