लेखन स्वंय एक पुरस्कार है ! आपके शब्द जब लोगों तक पहुँच कर उनके मन को प्रेरित करें और आपकी रचना से वो जुड़ जाएँ तो आपके लेखन का वास्तविक प्रयोजन सफल हो जाता ! कुछ वर्ष पूर्व मेरी एक रचना “एक गुड़िया परायी होती है” को काफी लोगों से सराहना मिली थी और अब StoryMirror के लेखन प्रतियोगिता में इसे तृतीय स्थान मिला !
मेरी कविता इस प्रतियोगिता में सम्मिलित थी …
Storymirror के पूरी टीम का यह सामूहिक प्रयास बहुत ही सराहनीय है ; अनेकों लेखकों, रचनाकारों, कवियों को ये पहचान दिलाने में एक अहम भूमिका निभायेगा ! स्टोरी मिरर से Akansha Yadav को शुक्रिया ; प्रेरित करने के लिए की मैं इस प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दूँ !!
Storymirror.com पर आप सभी लेखक एवं चित्रकार इस मंच से जुड़ के अपने कला को नया आयाम दे सकते !