Tribute To Bharat Ratna Lata Mangeshkar

आप जिन्दगी में हर लम्हें को गुनगुनाना चाहते है तो वो आवाज जो हमारे दिलों में बसी है वो है भारत रत्न लता मंगेशकर की आवाज | ऐसी आवाज जहाँ सुकून है प्रेम है विरह है उदासी है ख़ुशी है वफ़ा है बेवफाई है प्रीत है रीत है भक्ति है देशप्रेम है शक्ति है उम्मीद है |

आज स्वर कोकिला मौन हो उस अनंत यात्रा पर चली गयी जहाँ बस हम उनके हर गीत हर शब्द में उनको याद करेंगे | अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि …🙏

जिन्दगी को समझना हो तो इस तरह समझिए ये रेत की थी दीवारें जो भी चाहे गिरा दे और जिंदगी प्यार का गीत है इसे हर दिल को गाना पड़ेगा |प्रेम के अहसास को ऐसे बयान किया अंखियों को रहने दे अंखियों के आस पास दूर से दिल की बुझती रहे प्यास ! हर दशक हर उम्र में इनके गानों में मन संगीत के गोते लगाता । सोलह बरस की बाली उमर को सलाम, शीशा और दिल को एक जैसा कहा जाता, ये टूट ही जाता है । कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है गाने को कौन भूल सकता । आज से अपना वादा रहा हम मिलेंगे हर एक मोड़ पर, जीने मरने की किसको पड़ी प्यार करले घड़ी दो घड़ी । तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नहीं । झिलमिल सितारों का आंगन होगा रिमझिम बरसता सावन होगा । ना जुदा होंगे हम कभी खुशी कभी गम ।

बाबुल के घर को कैसे अपने स्वर में समझाती ये गलियां ये चौबारा यहाँ आना न दोबारा ।

जिंदगी हर कदम नई जंग है । कुछ पाकर खोना है कुछ खोकर पाना है जीवन का मतलब तो आना और जाना है । ए मेरे वतन के लोगों सुनकर किसकी आंखें नम नहीं हुई होगी। ये आवाज अनंत समय तक दिलों में रहेगी नमन 🙏 ।

About Sujit Kumar Lucky

Sujit Kumar Lucky - मेरी जन्मभूमी पतीत पावनी गंगा के पावन कछार पर अवश्थित शहर भागलपुर(बिहार ) .. अंग प्रदेश की भागीरथी से कालिंदी तट तक के सफर के बाद वर्तमान कर्मभूमि भागलपुर बिहार ! पेशे से डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल.. अपने विचारों में खोया रहने वाला एक सीधा संवेदनशील व्यक्ति हूँ. बस बहुरंगी जिन्दगी की कुछ रंगों को समेटे टूटे फूटे शब्दों में लिखता हूँ . "यादें ही यादें जुड़ती जा रही, हर रोज एक नया जिन्दगी का फलसफा, पीछे देखा तो एक कारवां सा बन गया ! : - सुजीत भारद्वाज

View all posts by Sujit Kumar Lucky →