आप जिन्दगी में हर लम्हें को गुनगुनाना चाहते है तो वो आवाज जो हमारे दिलों में बसी है वो है भारत रत्न लता मंगेशकर की आवाज | ऐसी आवाज जहाँ सुकून है प्रेम है विरह है उदासी है ख़ुशी है वफ़ा है बेवफाई है प्रीत है रीत है भक्ति है देशप्रेम है शक्ति है उम्मीद है |
आज स्वर कोकिला मौन हो उस अनंत यात्रा पर चली गयी जहाँ बस हम उनके हर गीत हर शब्द में उनको याद करेंगे | अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि …🙏
जिन्दगी को समझना हो तो इस तरह समझिए ये रेत की थी दीवारें जो भी चाहे गिरा दे और जिंदगी प्यार का गीत है इसे हर दिल को गाना पड़ेगा |प्रेम के अहसास को ऐसे बयान किया अंखियों को रहने दे अंखियों के आस पास दूर से दिल की बुझती रहे प्यास ! हर दशक हर उम्र में इनके गानों में मन संगीत के गोते लगाता । सोलह बरस की बाली उमर को सलाम, शीशा और दिल को एक जैसा कहा जाता, ये टूट ही जाता है । कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है गाने को कौन भूल सकता । आज से अपना वादा रहा हम मिलेंगे हर एक मोड़ पर, जीने मरने की किसको पड़ी प्यार करले घड़ी दो घड़ी । तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नहीं । झिलमिल सितारों का आंगन होगा रिमझिम बरसता सावन होगा । ना जुदा होंगे हम कभी खुशी कभी गम ।
बाबुल के घर को कैसे अपने स्वर में समझाती ये गलियां ये चौबारा यहाँ आना न दोबारा ।
जिंदगी हर कदम नई जंग है । कुछ पाकर खोना है कुछ खोकर पाना है जीवन का मतलब तो आना और जाना है । ए मेरे वतन के लोगों सुनकर किसकी आंखें नम नहीं हुई होगी। ये आवाज अनंत समय तक दिलों में रहेगी नमन 🙏 ।