2015 TVF Web Series – 5 Episodes
याद है वीकेंड सैटरडे नाईट और सन्डे – अक्सर जॉब से परेशान 4 दोस्त बातें करते है स्टार्टअप , बिज़नस , नौकरी छोड़ने की और अपना कुछ करने की ! फिर होती है सुबह आता है सोमवार …. और फिर वही वीक ! और कुछ लोग इस वीकेंड के मिथक को तोड़ देते ! निकल जाते है Entrepreneurship की राह पर …
PITCHERS वेब सीरिज स्टार्टअप और Entrepreneurship के स्ट्रगल की कहानी है, हंसाती है गुदगुदाती है और कॉर्पोरेट वर्ल्ड के हकीकत को भी बयाँ करती है ! तो 10-5 जॉब से थकते मन में जब आत्मविश्वास इतना प्रबल हो जाता की वो आगे बढ़ जाते कुछ नया करने को ! बहुत ही सरल सहज और वास्तविकता को दिखाती ये वेब सीरिज आपने नहीं देखि तो जरुर देखिये !
कास्ट :-
- Naveen Kasturia as Naveen Bansal
- Jitendra Kumar as Jitendra “Jitu” Maheshwari
- Arunabh Kumar as Yogendra Kumar “Yogi” Pandey
- Abhay Mahajan as Saurabh Mandal
क्यों देखे :-
- स्टार्टअप और Entrepreneurship जैसी चीजें मन में हिलोरे लेती हो !
- 10-5 जॉब में पिसते हुए कुछ करने का हौसला बरकरार हो !
- बैचलर लाइफ, फ्रेंडशिप, वीकेंड पार्टी जैसे पल को जीना चाहते है बार बार !
- स्टीव जॉब, बिल गेट्स के कोट्स / कहानियाँ मोटिवेशन लेवल को चरम पर पँहुचा देती हो !
- मन में आईडिया, विचार आते हो और लगता आपमें दुनिया बदलने की प्रबल चाहत है !
- आईटी इंडस्ट्री और जॉब लाइफ के किस्से को देखना चाहते
कहाँ देखे :
- TVF PLAY के वेबसाइट पर देख सकते – https://tvfplay.com/show/tvf-pitchers/1
- TVF मोबाइल एपप पर – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tvf.tvfplay