लॉकडाउन काल में एक और वेब सीरीज देखने का मौका प्राप्त हुआ । देखना आप शुरू करते और जबतक खत्म नहीं करते आपके आसपास की चीजें रुकी सी लगती, इतनी रोचक कंटेंट आधारित होती है ये कहानियाँ और अभिनय तो जैसे जीवंत पात्र ।
वेब सीरीज – क्रिमिनल जस्टिस
हॉटस्टार पर
मुख्य पात्र : विक्रांत मैसी, पंकज त्रिपाठी, जैकी श्रॉफ
रिव्यु पढ़ के देखने के लिए बैठेंगे तो तमाम लोग रीमेक , ब्रिटिश अमेरिकन वर्जन जैसी तमाम व्याख्याओं से आपको एक अच्छी वेब सीरीज देखने से वंचित कर देंगे । तो देख कर रिव्यू देना ज्यादा सार्थक होगा ।
*** 10 – 20 सेकंड के सेक्स / मर्डर सीन से पूरे सीरीज को बयाँ करना गलत होगा “क्रिमिनल जस्टिस” के लिए ।
क्यों देखे
- कोर्ट रूम, क्राइम इन्वेस्टिगेशन, लीगल व्यवस्था , जेल, आरोपी, समाज, परिवार , मीडिया आदि चीजों को देखने समझने के लिए ।
- पंकज त्रिपाठी और जैकी श्रॉफ के अभिनय को देखना चाहते ।
- क्राइम, पुलिस थ्रिलर विषयों के चलचित्रों में दिलचस्पि हो ।
- सधी हुई कहानी और शानदार अभिनय का एक साथ लुत्फ उठाने के लिए ।
विक्रांत मैसी : कहानी के मुख्य किरदारों में से एक ; पूरी कहानी के केंद्र में ये है और अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे | बहुत ही सहज ढंग से अभिनय किया इन्होने , जेल कोर्ट रूम से लेके रिहाई तक के सफर में गुस्से , तनाव , आशा निराशा के भाव को उकेरने में सफल रहे |
पंकज त्रिपाठी : इनको अब पहचान की जरुरत नहीं किरदारों को जीने का हुनर है उनमें | अपने किरदार में बहुत सरल ढंग से हास्य विनोद और गंभीर स्वभाव को ऐसे उतारते है जैसे अभिनय कर ही नहीं रहे |
जैकी श्रॉफ : अपने उम्र के हिसाब से अभी भी वो किरदार को सार्थक कर रहे | जेल में कैदी की भूमिका , डायलाग डिलीवरी , चेहरे पर भाव ठहराव देखने लायक है |
कहानी कहीं भी ठहरी हुई नजर नहीं आती ; एक चीज आपको निराश करती की कहानी में शुरुवात से सस्पेंस गायब नजर आता आप आरोपी और क्राइम में खुद समझ जाते की क्या होने वाला है ! शायद सस्पेंस बना रहता तो कहानी और रोमांच पैदा करती !
लॉकडाउन में कंटेंट की तलाश में है तो क्रिमिनल जस्टिस आपको निराश नहीं करेगा !