Journey Begin ….
चकरी … बैलून … 10 रूपये का मेला ।
वक़्त की रफ्तार बहुत तेज है । जिन्दगी भी तेज चली हो जैसे ….#memoirs
सुप्रभात ….
एक नयी सुबह ।। अपना शहर !!
गाँव से दुर्गा विसर्जन का एक दृश्य ।
सभी अलग अलग टोले से माँ के कलश को निकाल कर एक जगह एकत्रित होते । यह सामाजिक एकता को भी जीवंत करती । एक जगह सभी जाति समुदाय के लोग आपसी सदभाव के साथ विसर्जन में शामिल होते । ये रंग बिरंगे छाते माँ के कलश के ऊपर उनको छाया देने के लिए रहते की उनको प्रस्थान तक धुप भरे रस्ते में छांव मिले । ये भी सेवा भाव है भगवती के लिए ।
#दुर्गा_पूजा #गाँव_से
Morning view from window .. A tree with green leafs !
#click #htc #bhagalpur #morning
मिर्च का पेड़ ।। #गाँव_से
Ceiling light decoration at home #bhagalpur #sk #htc#red
आज बाजार में सब नया कपड़ा लत्ता ले रहे । कल जागरण के पूजा के बाद सब अगले दिन नया कपड़ा पहन मेला जाते ।। ऐसे भी ये प्रथा महत्वपूर्ण है नये परिधान और साज श्रींगार की चीजे औरत और बच्चे कभी कभार बाजार जाके लेते ।मॉल की तरह मुड शौपिंग नही होता था । खासकर किसान फसल बेच जमा पूँजी से परिवार के हर सदस्य के लिए कपड़े और सब जरुरत की चीज लेते । जागरण के बाद सफ़ेद चावल को पीस कर भगवती को चढ़ाया जाता और अगले दिन उसी से खरीदे हुए हर कपड़े पर छिड़क देते तब उस वस्त्र को आप पहन सकते ।। #गाँव_से
अरहर के खेत ।
#गाँव_से
हीरा और मोती । ( मोती फ्रेम से बाहर हो गया है )
#गाँव_से
खेत खलिहान .. , छोटे पठार । मिलो फैली कृषि भूमि ।। #bihar
Home Ceiling Colourful lights !!
मालगाड़ी . . luggage train staying at station .. #train
Rainy Day – Sky outside my roof @ Bhagalpur
चौक .. गाँव से नजदीक का सड़क जहाँ से आवागमन के लिए लोग परिवहन साधनों का इन्तेजार करते ।। #bihar #bihpur#bhagalpur
गाँव में घोडा गाड़ी को टम-टम कहते है ।
थका हुआ घोड़ा आज काम पर नहीं गया है ।
#गाँव_से
Photo Taken By Sujit @ Bhagalpur, Bihar (Also Some Pics of Home Village Sonbarsha Bihpur)
Nice photos of town home