छत यात्रा #lockdowndays #mobilephotography
विस्तृत गंगा कछार का भूभाग, शहर का कंक्रीट जंगल खत्म हो मिल जाती है प्रकृति से जहाँ, अतुल्य भारत के मक्का गेँहू से झूमते खेत ।
एक ओर विश्वविद्यालय परिसर का रवींद्र भवन
भागलपुर प्रवास के दौरान रविन्द्र नाथ टैगोर रविन्द्र भवन में रूके थे और गीतांजलि के कुछ पन्ने यहीं लिखे थे. रविंद्र भवन (टिल्हा कोठी) अंग्रेज काल में भागलपुर के डीएम का निवास स्थान था ।
Photo Credit : #SK