धृतराष्ट्र संजय से – क्या हो रहा हस्तिनापुर में ; महाराज बुलेट ट्रेन की चाह रखने वाले ; पटरी उखाड़ ले गए ।
आज भारतवर्ष बंद था तो महाभारत का डेमो सड़क पर प्रदर्शित किया गया , लोकतंत्र की रक्षा के लिए गाड़ी जलाए गए, संविधान बनाने वाले के नाम का नारा लगाके खूब संविधान की धज्जी उड़ायी गयी महाराज ।
धृतराष्ट्र – ये तो अधर्म है संजय ।
महाराज भूल गए सत्ता के लिए अपने पुत्रों द्वारा आयोजित उस रण को ..?
भारतवर्ष में चुनाव नजदीक है और चुनावकाल मे हर अधर्म धर्म माना जाता महाराज ।
बस संजय बस अपना विडियोकॉल बंद करो ।
धृतराष्ट्र मोबाइल बंद करके न्यूज़ चैनल देखने लगते ।
#जय भीम ।