तुमने ही शुरू किया था ये सब !
तुम्हारा वो जीटॉक स्टेटस ..
“हैप्पी बर्थडे टू माय स्पेशल फ्रेंड 🙂 :D”
दो तीन स्माइली के साथ खूबसूरत सा वो मैसेज !
उस दिन तुमने स्पेशल बना दिया था , पुरे दिन तुमने अपने चैट स्टेटस में यही तो लिख रखा था !
मेरे लिये तो यही था बर्थडे गिफ्ट ;
अब मेरी बारी थी ; पर मैं स्पेशल कैसे लिखता इनविजिबल चैट में स्टेटस कहाँ होता ! पर मैंने कुछ भेजा था तुम्हें ~ 12.01 सुबह सुबह “बार बार ये दिन आये …. हैप्पी बर्थडे टू यू ” और सरप्राइज गिफ्ट भी तो ! उसके बाद फिर ये त्यौहार था हर वर्ष कुछ नया कुछ अलग, कुछ मैसेज, कुछ इनबॉक्स में तस्वीरें … कभी नहीं भूलता ये तारीख !
पर तुम भूल गये थे ; एक बार तो झगड़ भी लिया था,
आज तुम्हारे स्पेशल फ्रेंड का बर्थडे है तुम कुछ कहोगे नहीं … अगले दिन तक इनबॉक्स में ख़ामोशी पसरी रही ! फिर एकपल “हैप्पी बर्थडे टू माय स्पेशल फ्रेंड” !
ख़ुशी भी नहीं हुई , स्माइली भी तो लगाना भूल गए थे तुम !
फिर न मैंने याद दिलाया और तुमने भी कोशिश नहीं की !
पर तुम्हारे इनबॉक्स में बार बार ये दिन आये ;
और ” हैप्पी बर्थडे 🙂 ” ये हमेशा की तरह तुम्हें हँसाने के लिये हर साल मैं भेजता रहा ।।
मन ही मन सोचने लगा …
काश हम स्पेशल न होते ….. सिंपल में क्या हर्ज़ था !!
#SK in Inbox Love … 💌 🌾
नए साल की सभीको बहोत बहोत शुभकामनाये