ऐ वतन ए हिन्द ..
दी है तेरे माटी ने पनाह ;
मुझ पर ये अहसान है ;
जन्म मिली इस धरा पर ;
मुझको ये अभिमान है !
ऐ वतन ए हिन्द, तेरे खातिर ;
हम कुछ कर गुजर जाये ;
संवरे इस भूमि का कण कण;
कुछ इतने से अरमान है !
ऐ वतन ए हिन्द ..
भरता हूँ दम्भ हरदम ;
ये माटी माँ के सामान है ;
तीन रंगो में लिपटा ध्वज;
हिन्द की ये पहचान है !
#SK : स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ! जय हिन्द !
Happy Independence Day
आपको भी आजादी के पर्व की बधाई !!