दुनिया की दुरी को तीन पग से भी बौना करता, ये सोशल नेटवर्किंग की दुनिया ! एक अलग देश जहाँ हर जाती, महाद्वीप, भाषा, रंग रूप के लोग जिंदगी के हर पल को साझा करते, विज्ञान का अनूठा चौपाल .. फेसबुक !! दस वर्ष पर आपके कुछ लम्हों को यूँ समेटे हुए फेसबुक से ये चलचित्र …
SK Facebook Film – कुछ लम्हें
Post by Sujit Kumar.