A warrior of light shares with others what he knows of the path.
Hindi Explanation :-
आपने अपने जीवन पथ पर जो प्राप्त किया है उसे दूसरों से जरूर बाँटिये ।
जो किसी की मदद करता वो स्वयं भी मदद को प्राप्त करता । अतः जो उसने सीखा है उसे चाहिए की दूसरों तक पहुचाएँ । हम सब इस जीवन में सीमित समयावधि के लिए आये है ।
कुछ व्यक्ति कहेंगे -“तुम अपनी नीतियों और कार्यों के बारे में सबसे चर्चा क्यों करते हो ; तुम नहीं जानते ऐसा करके तुम अपने लिए प्रतिद्वंदी खड़ा कर रहे और तुम अपने सफलता का रहस्य उजागर कर रहे ।
फिर सफल इंसान मुस्कुराते और कुछ नहीं कहते – वे जानते इस जीवन पथ के अंत में एक खुला आसमान होगा और ये सारी सफलता और संघर्ष एक व्यतीत समय के सिवा कुछ नहीं होगा ।