खामोश ही सही, पर रहों आसपास बनकर !
बिखर जाओ भले, रह जाओ एक अहसास बनकर !
दूर जाने से किसे कौन रोके, ठहर जाओ बस कुछ याद बनकर !
रिश्तों की कुछ लकीर सी उलझी,
उभर परी तो बस एक सवाल बन कर !
रोका हाथों से बहुत हमने,
बह ही जाते जज्बात बनके !
सुनी सी जब भी परती गालियाँ,
गुजर सी जाती कोई आवाज बन कर !
गुम से हो बोझिल नींदों में ,
बैठे हो क्यों ख्वाब बन कर ?
~ सुजीत
बहुत उम्दा..
बहुत ही अच्छा लिखा है लक्की….
मेरे ख़याल से ऊपर ‘जस्बा’ की जज़्बा होना चाहिए…
खामोश ही सही, पर रहों आसपास बनकर !
बिखर जाओ भले, रह जाओ एक अहसास बनकर
खुबसूरत अहसास बधाई ….
Beautifully written. I came across your blog by accident and i am happy it happened. I enjoyed reading your blog.
If you get time, have a look at my blogs:
http://www.beauty-of-sadness.blogspot.com
http://www.urgency-of-change.blogspot.com
beautiful lines sir……