कुछ सादा फीका फाल्गुन था,
तुम आते तो रंग चढ़ता थोड़ा,
कुछ नीला पीला गालों पर,
बालों से कुछ रंग झरता तेरा !
ऐसे तो हरपल यादों में रंगता,
साथ तेरे संग मन रंगता थोड़ा,
ख़ामोशी में डूबा धुँधला सा चेहरा,
रंगीन लगता तेरा चेहरा सुनहरा !
हाथ सने वो रंगरेज़ जो था,
रंगता ही रहा ताउम्र एक चेहरा,
रंगो में बीता पूरा ये जीवन,
तुम आते तो रंग चढ़ता थोड़ा !
रंग देता आसमां, चाँद और तारे भी,
बस तुम आते तो रंग चढ़ता थोड़ा !
#SK