जोगी रा सा रा रा होली का रैप है, इसके बिना होली अधूरी है, इसके बदले स्वरुप में आप डीजे वाले बाबू को तरजीह दे सकते लेकिन इसका स्वरुप बरसों से चला आ रहा ! जोगी रा कौन है, क्या कहना चाहता …. सोचियेगा तो मालूम होगा ये हमारे बीच में बैठा ही जन समान्य है जो फाल्गुन के बहाने व्यंग्य के माध्यम से कड़ी और तीखी आलोचना करता है समाज की व्यवस्था की खुद की आप की, हाँ इसको वो हास्य में भीगो के आपके सामने रखता, जोगी रा आलोचक है, समीक्षक है, विचारक है तो जोगी रा बेपरवाह है मदमस्त है !
तो कुछ जोगी रा सा रा रा की तान इस होली पर !
—
जोगी जी
2G आया 3G आया,
आया 4G का कमाल,
टावर लगाना भूल गये,
मोबाइल हुआ बेहाल !
सा रा रा रा रा
जोगी रा सा रा रा
वाह भाई वाह बा खिलाडी बा.. !!
—
जोगी जी
व्हाट्सएप आया फेसबुक आया,
आया ट्विटर का बवाल,
चिट्ठी पतरी भूल गया,
कोई पूछे न केकरो हाल,
वाह भाई वाह बा खिलाडी बा..
हाय बोला हम्म बोला ,
बोला गुड नाईट प्रेम निशानी,
माय बाप को बिजी बोला,
ये कैसी रे जवानी,
सा रा रा रा रा
जोगी रा सा रा रा
वाह भाई वाह बा खिलाडी बा.. !!
—
जोगी जी
शासन बोले भाषण बोले,
देश है ये महान,
जाति धर्म पर खून बहाके,
नेता थूके पान !
जोगी रा सा रा रा
सा रा रा रा रा
वाह भाई वाह बा खिलाडी बा.. !!
—–
रंगो के इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं – सुजीत
रंगों के त्यौहार होली की सभी को ढेरों शुभकामनाएं
आपको भी बहुत बहुत शुभकामनाएं !!