तूफान ….

storm in night

storm in nightतूफान जो उठने वाला है यहाँ,
ओढ़ ली है फ़िज़ा ने ख़ामोशी,
चाँद ने थोड़ा सरका लिया,
घूँघट अपना बादलों की ओट में !

कोई हलचल नहीं है किधर भी,
पेड़ के सब पत्ते स्तब्ध है परे,
जैसे ओढ़ ली है चुप्पी सबने,
तूफान जो उठने वाला है यहाँ !

पूरा आसमां भर गया है,
आशंकाओं के बादलों से,
बरस पड़ेगी खुद ही जैसे,
कोई पूछ ले कुछ सवाल तो !

कुछ ऐसी ही तो उठती है,
द्वन्द मन में कभी कभी,
ऐसी ही उदासी छाती है,
तूफान जो उठने वाला है यहाँ !

#Sujit

About Sujit Kumar Lucky

Sujit Kumar Lucky - मेरी जन्मभूमी पतीत पावनी गंगा के पावन कछार पर अवश्थित शहर भागलपुर(बिहार ) .. अंग प्रदेश की भागीरथी से कालिंदी तट तक के सफर के बाद वर्तमान कर्मभूमि भागलपुर बिहार ! पेशे से डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल.. अपने विचारों में खोया रहने वाला एक सीधा संवेदनशील व्यक्ति हूँ. बस बहुरंगी जिन्दगी की कुछ रंगों को समेटे टूटे फूटे शब्दों में लिखता हूँ . "यादें ही यादें जुड़ती जा रही, हर रोज एक नया जिन्दगी का फलसफा, पीछे देखा तो एक कारवां सा बन गया ! : - सुजीत भारद्वाज

View all posts by Sujit Kumar Lucky →

3 Comments on “तूफान ….”

  1. सुन्दर प्रस्तुति !
    आज आपके ब्लॉग पर आकर काफी अच्छा लगा अप्पकी रचनाओ को पढ़कर , और एक अच्छे ब्लॉग फॉलो करने का अवसर मिला !

Comments are closed.