भ्रष्टाचार के पुल

Bridge of Corruption

भ्रष्टाचार के पुल
आशंकित से खड़े
नहीं होते है खड़े फौलादी सीने से
हिलते है पानी के थपेड़ों से
थरथराते है गुजरते हुए भारी वाहनों से |

पुल के बनाने वाला कभी पुल के नीचे
खड़े हो महसूस करता होगा
उन पानी के थपेड़ों को सीने में उठते हुए
जो पुल के साथ उसके मन को भी भर देते होंगे
आशंकाओं से |

पुल से गुजरते हुए डर और वहम
मन में ऐसे रहता होगा उसके जैसे
कोई आधी रात उठ बैठता है
कोई बुरे सपनों से |

भारी मन से कोई क्यों बनाता है
भ्रष्टाचार के पुल ;
खो देता होगा वो मन की शांति
और संतोष के हर क्षण,
नहीं मिलता होगा उसे अपने निर्माण का गर्व,
ढह जाते है कई उम्मीद और भरोसा,
आखिर क्यों बनाता होगा कोई भ्रष्टाचार के पुल ?

About Sujit Kumar Lucky

Sujit Kumar Lucky - मेरी जन्मभूमी पतीत पावनी गंगा के पावन कछार पर अवश्थित शहर भागलपुर(बिहार ) .. अंग प्रदेश की भागीरथी से कालिंदी तट तक के सफर के बाद वर्तमान कर्मभूमि भागलपुर बिहार ! पेशे से डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल.. अपने विचारों में खोया रहने वाला एक सीधा संवेदनशील व्यक्ति हूँ. बस बहुरंगी जिन्दगी की कुछ रंगों को समेटे टूटे फूटे शब्दों में लिखता हूँ . "यादें ही यादें जुड़ती जा रही, हर रोज एक नया जिन्दगी का फलसफा, पीछे देखा तो एक कारवां सा बन गया ! : - सुजीत भारद्वाज

View all posts by Sujit Kumar Lucky →