तेरी आदत ….

ur becoming my habit day by day

ur becoming my habit day by day उसके आदत में शामिल हो ,
तुमने उसको वहीँ छोड़ा,
ऐसे हाल में उसको छोड़ा,
जैसे नशे की फ़िराक में,
तड़पता सा कोई सख्स ।

हाँ नशे की आदत थी,
दिन की हर बातों की,
पुर्जी बनाता था वो,
और रातों को तुम्हें सुनाता था ।

कभी हँसाता तुम्हें,
और थोडा खुद भी हँस लेता,
कभी मनाता तुम्हें,
और थोडा खुद भी रूठ जाता ।

अकुलाहट सी होती उसको,
किससे कहे सब किस्सा,
ये जो बातों का नशा था उसे,
अब शब्दों को दबाये रखना,
एक जलन सी सीने में,
और बैचैनी भी चेहरे पर ।

तेरी आदत ने बड़े अधर में छोड़ा,
नज्म न लिखता तो अबतक,
दम घुट गया होता उसका ।

#SK

About Sujit Kumar Lucky

Sujit Kumar Lucky - मेरी जन्मभूमी पतीत पावनी गंगा के पावन कछार पर अवश्थित शहर भागलपुर(बिहार ) .. अंग प्रदेश की भागीरथी से कालिंदी तट तक के सफर के बाद वर्तमान कर्मभूमि भागलपुर बिहार ! पेशे से डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल.. अपने विचारों में खोया रहने वाला एक सीधा संवेदनशील व्यक्ति हूँ. बस बहुरंगी जिन्दगी की कुछ रंगों को समेटे टूटे फूटे शब्दों में लिखता हूँ . "यादें ही यादें जुड़ती जा रही, हर रोज एक नया जिन्दगी का फलसफा, पीछे देखा तो एक कारवां सा बन गया ! : - सुजीत भारद्वाज

View all posts by Sujit Kumar Lucky →