A Little BIT of Life – A Heart Touching, inspiring story of Writer, who stuck between his thoughts and life circumstances. His words compel you to feel the spirit behind writing. A very nice short movie.. Watch and share..
A Little BIT of Life, HINDI SHORT FILM
Taken From Video :
तुम्हें लिखने का इतना शौक क्योँ है ..??
पूछना आसान है जवाब देना उतना ही कठिन !
मुझसे पूछते हो मेरा लिखना क्या है;
ये कुछ शब्दों की अपनी ही दुनिया है,
जहाँ हर शब्द एक बढते हुए बच्चे की तरह है ..
जमीन में बोये हुए किसी बीज की तरह है,
हर शब्द एक आवाज है ऐसी जो खामोश रहकर सोचने पर मजबूर कर दें;
भगवान साँस देता है, माँ जन्म देती है !
ये शब्द जिंदगी देते है , हर शब्द एक नशा है जो दुनिया भुला देता !
इसे तुम अपने रगो में दौरता हुआ महसूस कर सकते हो !
हर शब्द जैसे मन की आजादी, तुम अगर इन्हें छोरना भी चाहों,
ये शब्द तुम्हें नहीं छोरते ! और मुझसे पूछते मेरा लिखना क्या है;
ये कुछ शब्दों की अपनी ही दुनिया है …..
हाँ मैं पागल हूँ .. अगर पागल उसे कहते है जो अपनी मर्जी से जीना चाहता है
मरने से पहले साँस लेना का अहसास लेना चाहता है, खुद की राह बनाकर मंजिल की ओर बढना चाहता है,
मैं खुद को ढूंड रहा हूँ और जिंदगी नाम का किताब पढ़ा रहा हूँ !
Video Courtesy: Sk Karthick
Agreed…..इसे तुम अपने रगो में दौरता हुआ महसूस कर सकते हो !हर शब्द जैसे मन की आजादी, तुम अगर इन्हें छोरना भी चाहों,ये शब्द तुम्हें नहीं छोरते !
🙂 thanks for reading my blog !!