आहटों पर ऐतबार नहीं हमें …

meet-once

आहटों पर ऐतबार नहीं हमें,
ये शहर इस कदर वक़्त का मारा है,
मुलाकात की बस आरजू दिल में रह जाती है,
ये मुकम्मल ना होती कभी !

कोशिश की अजनबी न होते तुम,
वो पुराना तालुक और मुक्कमल हो जाता,
कब तक याद दिलाते वो पुराना रिश्ता,
जब छुट ही गया पीछे मैं कहीं ।

यूँ तो भीड़ में कई अजनबी शख्स मिलते,
हमने बमुश्किल पूछा था कब मिलोगे,
दिन और तारीख तय नहीं की थी,
मालूम था इस भीड़ में यूँ ही कहाँ मिलता कोई,
गलियाँ भी इस शहर में कम होती है कभी ।

बमुश्किल दो चार कदम चल पाता,
अब वो शब्दों का कारवाँ,
क्या ताउम्र हम निभायेगें,
हर तलक जो गुनाहगार हो जाता ।

तुम कहते अधूरी आरजू की ये बिना,
ये जिंदगी भी तो पूरी नहीं !!

आहटों पर ऐतबार नहीं हमें,
ये शहर इस कदर वक़्त का मारा है !!

Poetry by SK

Photo Credit :
Alone in the city by Tatyana Tomsickova

About Sujit Kumar Lucky

Sujit Kumar Lucky - मेरी जन्मभूमी पतीत पावनी गंगा के पावन कछार पर अवश्थित शहर भागलपुर(बिहार ) .. अंग प्रदेश की भागीरथी से कालिंदी तट तक के सफर के बाद वर्तमान कर्मभूमि भागलपुर बिहार ! पेशे से डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल.. अपने विचारों में खोया रहने वाला एक सीधा संवेदनशील व्यक्ति हूँ. बस बहुरंगी जिन्दगी की कुछ रंगों को समेटे टूटे फूटे शब्दों में लिखता हूँ . "यादें ही यादें जुड़ती जा रही, हर रोज एक नया जिन्दगी का फलसफा, पीछे देखा तो एक कारवां सा बन गया ! : - सुजीत भारद्वाज

View all posts by Sujit Kumar Lucky →