जीवन अनंत है इन दो ध्रुवों के बीच !

magnetosphere

इन बारह मासों में सूरज को को देखा आते जाते,
दो ध्रुवों के बीच की सतत यात्रा का जीवन !

ऐसे ही जैसे किसी ध्रुव से कभी शुरू हुआ अपना सफर,
मासों में नहीं वर्षों में विषुवत् की ओर चलता हुआ !

बड़ी तीक्ष्ण किरणें पड़ती हुई यहाँ,
खींच गयी रेखा दो फाँकों में काटती,
और रुकना सम्भव ना हुआ अब यहाँ !

चल पड़ा सूरज की तरह फिर,
किसी दूसरे ध्रुव की ओर सफर पर !

अब फिर जैसे करीब थे इस भूमध्य पर,
अब छूटता हुआ सब वैसे ही पीछे,
शनैः शनैः विदा होता हुआ सबसे !

कर्क से मकर की ओर जीवन चलता हुआ,
अब सब भूलता हुआ फिर उसी तरह बढ़ता,
जीवन अनंत है इन दो ध्रुवों के बीच !

#SK

About Poem : Journey of Life Compared to Movement of Sun between South Poles & North Poles, which bring season change same our life goes towards in this style of happiness vs sorrow these are two poles of life.

About Sujit Kumar Lucky

Sujit Kumar Lucky - मेरी जन्मभूमी पतीत पावनी गंगा के पावन कछार पर अवश्थित शहर भागलपुर(बिहार ) .. अंग प्रदेश की भागीरथी से कालिंदी तट तक के सफर के बाद वर्तमान कर्मभूमि भागलपुर बिहार ! पेशे से डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल.. अपने विचारों में खोया रहने वाला एक सीधा संवेदनशील व्यक्ति हूँ. बस बहुरंगी जिन्दगी की कुछ रंगों को समेटे टूटे फूटे शब्दों में लिखता हूँ . "यादें ही यादें जुड़ती जा रही, हर रोज एक नया जिन्दगी का फलसफा, पीछे देखा तो एक कारवां सा बन गया ! : - सुजीत भारद्वाज

View all posts by Sujit Kumar Lucky →

One Comment on “जीवन अनंत है इन दो ध्रुवों के बीच !”

Comments are closed.