□■ लम्हें ■□

जिंदगी ऐसी .. 
उम्रदराज हो रही लम्हों के मेहमां बनके,
आरजू बिखरे लम्हों को कुछ पल फिर जी जाने की,
कसक रुकसत कर उन लम्हों को कहीं छोड़ आने की !

फिर कभी ..
अपनी यादों में तलाशतें वो बिखरी छुटी हुई बात,
लौटते है उस जहाँ में पीछे, मिलेते उन लम्हों से फिर जैसे !

उलझने ऐसी ..
खुदगर्ज़ हो बैठता हूँ, लम्हों को साथ पा कर,
रोकता हूँ उसे अपने पास ऐसे ..
जैसे तलाश हो इक नये बहाने की !

आखिर..
उलझ ही जाता हूँ लम्हों में,
सोचता हूँ जिंदगी से साजिश कर लूँ,
किसी तरह इसे सुलझाने की !

फिर वक्त के सिलवटों में,
उभरी अधूरी बात कह गया कोई,
वो भी इक लम्हा था,
और आज भी ये लम्हा है..
जिंदगी है बस लम्हों में खो जाने की !

□■ SK ■□

About Sujit Kumar Lucky

Sujit Kumar Lucky - मेरी जन्मभूमी पतीत पावनी गंगा के पावन कछार पर अवश्थित शहर भागलपुर(बिहार ) .. अंग प्रदेश की भागीरथी से कालिंदी तट तक के सफर के बाद वर्तमान कर्मभूमि भागलपुर बिहार ! पेशे से डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल.. अपने विचारों में खोया रहने वाला एक सीधा संवेदनशील व्यक्ति हूँ. बस बहुरंगी जिन्दगी की कुछ रंगों को समेटे टूटे फूटे शब्दों में लिखता हूँ . "यादें ही यादें जुड़ती जा रही, हर रोज एक नया जिन्दगी का फलसफा, पीछे देखा तो एक कारवां सा बन गया ! : - सुजीत भारद्वाज

View all posts by Sujit Kumar Lucky →