ढूंढे तो चैन कहाँ की ..

बैचनी जैसे शब्द इन्तहा की,
कभी बन जाते दर्द ये जुबां की ..
चुप सी रहती, कमी है एक बयाँ की,
बेचैन मन की चाह, ढूंढे तो चैन कहाँ की ..
खफा सी सूरत, सितम है शमां की,
जुदा हुई बात, असर दिखा गुमां की ..
बैचनी में छुपी राह,ये बातें है उस जहाँ की,
सीखेगे संभलना एक दिन, दर्द तो हो कदमें लहूलुहा की ..
भटकते गलियारें, बड़ी ही बोझिल राहें है यहाँ की,
बेचैन मन की चाह, ढूंढे तो चैन कहाँ की .. !
Lucky

About Sujit Kumar Lucky

Sujit Kumar Lucky - मेरी जन्मभूमी पतीत पावनी गंगा के पावन कछार पर अवश्थित शहर भागलपुर(बिहार ) .. अंग प्रदेश की भागीरथी से कालिंदी तट तक के सफर के बाद वर्तमान कर्मभूमि भागलपुर बिहार ! पेशे से डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल.. अपने विचारों में खोया रहने वाला एक सीधा संवेदनशील व्यक्ति हूँ. बस बहुरंगी जिन्दगी की कुछ रंगों को समेटे टूटे फूटे शब्दों में लिखता हूँ . "यादें ही यादें जुड़ती जा रही, हर रोज एक नया जिन्दगी का फलसफा, पीछे देखा तो एक कारवां सा बन गया ! : - सुजीत भारद्वाज

View all posts by Sujit Kumar Lucky →