कल का नशा …. #SK

Life Poetry Sujit

life-is-a-story-quotes-sayings-picturesकल का नशा आज चेहरे पर,
धीमे धीमे आँखों से उतर जाता !

दिन की थकन रात की आगोश में जाती;
सुबह होती और फिर सब संवर जाता !

बिखरा बिखरा तुझसे कुछ कहता ;
क्या सोच फिर फासला बना लेता !

कब तक रुकूँ और देखूँ तेरी राह ;
कुछ सोच यूँ राहों पर निकल जाता !

क्या रुके और देखे इसका चेहरा ;
बड़ी तेज है जिंदगी रोज ही ढलती !

ढलता ही रोज बोझिल शामों में ये ;
अँधेरों में गुजरकर बिखरता निखरता !

ये जिंदगी जो भी है ऐसे ही जीता !

About Sujit Kumar Lucky

Sujit Kumar Lucky - मेरी जन्मभूमी पतीत पावनी गंगा के पावन कछार पर अवश्थित शहर भागलपुर(बिहार ) .. अंग प्रदेश की भागीरथी से कालिंदी तट तक के सफर के बाद वर्तमान कर्मभूमि भागलपुर बिहार ! पेशे से डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल.. अपने विचारों में खोया रहने वाला एक सीधा संवेदनशील व्यक्ति हूँ. बस बहुरंगी जिन्दगी की कुछ रंगों को समेटे टूटे फूटे शब्दों में लिखता हूँ . "यादें ही यादें जुड़ती जा रही, हर रोज एक नया जिन्दगी का फलसफा, पीछे देखा तो एक कारवां सा बन गया ! : - सुजीत भारद्वाज

View all posts by Sujit Kumar Lucky →

One Comment on “कल का नशा …. #SK”

Comments are closed.