कलम है तो चेतना लिखें ….

writers pen

writers penलेखकों के पुरस्कार लौटाने की परम्परा से असहमत हूँ ; आप समाज और सरकार से असंतुष्ट होने पर बस अपना पुरस्कार लौटा अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे ; आप समाज देश बदलने के लिए रचनायें लिखिए । लेखक है तो जन चेतना का कार्य कीजिये ! कलम को बस लिखने की जरुरत है ; आशा निराशा द्वेष असहमति सब इस कलम से व्यक्त कर सकते ! एक रचना इसी भाव से ..

कलम है तो चेतना लिखें ;
कभी विषाद और वेदना लिखें ।

प्रखर स्वर कर अपनी ;
कलम कभी अवहेलना लिखें ।

शोषण और क्षोभ पर उठ;
कलम अपनी संवेदना लिखें ।

मंद पड़ते उत्साह पर ;
कलम नई प्रेरणा लिखें ।

ठंड सी हो चली लहू में ;
कलम शौर्य की गर्जना लिखें ।

मृत है ये साज और श्रृंगार ;
कलम अमर है ऐसी कामना लिखें ।

#Sujit

About Sujit Kumar Lucky

Sujit Kumar Lucky - मेरी जन्मभूमी पतीत पावनी गंगा के पावन कछार पर अवश्थित शहर भागलपुर(बिहार ) .. अंग प्रदेश की भागीरथी से कालिंदी तट तक के सफर के बाद वर्तमान कर्मभूमि भागलपुर बिहार ! पेशे से डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल.. अपने विचारों में खोया रहने वाला एक सीधा संवेदनशील व्यक्ति हूँ. बस बहुरंगी जिन्दगी की कुछ रंगों को समेटे टूटे फूटे शब्दों में लिखता हूँ . "यादें ही यादें जुड़ती जा रही, हर रोज एक नया जिन्दगी का फलसफा, पीछे देखा तो एक कारवां सा बन गया ! : - सुजीत भारद्वाज

View all posts by Sujit Kumar Lucky →