आप कभी कभी भीड़ में हो के भी इसका हिस्सा नहीं होते ।
आपके आस पास भीड़ है पसरी हुई लेकिन आप अपने विचारों में खोये हुए उसका हिस्सा नहीं बन पाते, ये अलगाव उदासी नहीं है ये प्रक्रिया है खुद से संवाद की है | आप इसका आनंद लें |
Sometimes you are in the crowd but still not a part of it.
There is a crowd around you but you are lost in your thoughts and are unable to become a part of it. This isolation is not sadness, it is a process of communicating with yourself. Enjoy it.