मौन साधना है । खुद से संवाद का एक साधन है ।
Silence is a meditation. It is a means of communicating with yourself.
जब हम मौन होते हम एक साधना में होते और उस ध्यानमग्न अवस्था में आलोचना, नफरत, शिकायत, घृणा , निंदा, अपेक्षा, इच्छा, असंतोष जैसे भाव हमसे दूर होते जाता है | ये साधना हमें खुद तक ले जाती है एक पवित्र करती हुई अनेकों नकरात्मक विचारों से दूर ले जा कर उस अंतःकरण तक पहुँचते जहाँ सब कुछ पारदर्शी सा प्रतीत होता सुकून और संतोष का एक भाव उमड़ता खुद के अन्दर |
#SK