Seashore – Night & Pen

इच्छाशक्ति से ऊपर अब कोई क्या प्रयास किया जा सकता था;

बार बार रेतों को ले जातें ज्वार भाटें, सागर के तटों को कभी मिटा पाए क्या ? फिर अगली लहरों में कुछ रेतें लौट आती है,मन को कहता हूँ कुछ यादों को रेतों के तरह बह जाने दो; लहरों को नहीं रोका जा सकता,ये शास्वत है .. यथावत है पुनरावृति होगी .. बस किसे बदला जा सकता; खुद को और दृढ़ होकर; चट्टान से अडिग होके रुको लहरों को जातें देखो .. नजरें मिलाकर जब तक वो तट से सुदूर ओझल ना हो जाये !

अनगिनत ही तो तूफान आये होंगे हरदम खुद के आत्मविश्वास से डिगते, जूझते निकलते रह गये;क्योँ इस तूफानी लहरों से मोह सा बंध गया है की ये ले जाये साथ, बहा ले जाये अपने साथ ! शिला सा अनवरत रहता हुआ अनेकों थपेरों को झेला इस बार क्योँ प्रेम या बंधन जो जीवन की नियती से परे की ख्वाहिश कर रहा ! तूफान .. लहरें .. रेत .. चट्टान .. जीवन सब नियती का हिस्सा है ! चलों इच्छाशक्ति मजबूत कर लें आज अमावस है तेज ज्वरें उठेगीं,कश्तियों वालें लौट जाओ .. मत जाओ .. मत जाओ .. आओ तट पर लडें इन लहरों से .. प्यार नहीं है इसकी सुंदरता से मुझे ; आओ लौट आओ .. तूफान उठने लगता है .. क्रमशः …

Rise And Fall Of Sea,
you have no power to break my souls,
I experienced
changing patterns of the tides
with every up & down of waves,
I woke up strongly .. Every time!!

Seashore in Night & Pen : SK

sea-tides-night

About Sujit Kumar Lucky

Sujit Kumar Lucky - मेरी जन्मभूमी पतीत पावनी गंगा के पावन कछार पर अवश्थित शहर भागलपुर(बिहार ) .. अंग प्रदेश की भागीरथी से कालिंदी तट तक के सफर के बाद वर्तमान कर्मभूमि भागलपुर बिहार ! पेशे से डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल.. अपने विचारों में खोया रहने वाला एक सीधा संवेदनशील व्यक्ति हूँ. बस बहुरंगी जिन्दगी की कुछ रंगों को समेटे टूटे फूटे शब्दों में लिखता हूँ . "यादें ही यादें जुड़ती जा रही, हर रोज एक नया जिन्दगी का फलसफा, पीछे देखा तो एक कारवां सा बन गया ! : - सुजीत भारद्वाज

View all posts by Sujit Kumar Lucky →