Not as a Stranger – Night & Pen

इन उम्मीदों की मंजिल क्या है .. ये सवाल अपने आप से पूछता अक्सर वो;
वर्तमान से उस आने वाले समय की परिकल्पना कैसे उमड़ रही !

जैसे वो कहा रहा – मैं नहीं जानता इस पार दूर खड़ा, देखता लहरों को मन में आते और जाते,
ज्ञात नही है मुझे, कैसा है उस पार का तट; कैसी खामोशी होगी उस तट पर !
या होगा लहरों का वही शोर .. नहीं जानता में कुछ भी .. !!

कशमकश जों कभी जंजीर सी बन जाती पैरों की,
ये हर बार की तरह कुछ दिनों की नाकाम कोशिश,
छुप जाऊँ इस भीड़ से दूर जाके, ना जाने में क्या सोचता, कुछ ऐसे .. !

नाता भी अजीब है अजनबी होने का अहसास ही मिटा देता,
फिर छुपने या दूर जाने की हर कोशिश बेमानी सी लगती !

feeling Not as a Stranger..  IN Night & Pen : SK …. !!

About Sujit Kumar Lucky

Sujit Kumar Lucky - मेरी जन्मभूमी पतीत पावनी गंगा के पावन कछार पर अवश्थित शहर भागलपुर(बिहार ) .. अंग प्रदेश की भागीरथी से कालिंदी तट तक के सफर के बाद वर्तमान कर्मभूमि भागलपुर बिहार ! पेशे से डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल.. अपने विचारों में खोया रहने वाला एक सीधा संवेदनशील व्यक्ति हूँ. बस बहुरंगी जिन्दगी की कुछ रंगों को समेटे टूटे फूटे शब्दों में लिखता हूँ . "यादें ही यादें जुड़ती जा रही, हर रोज एक नया जिन्दगी का फलसफा, पीछे देखा तो एक कारवां सा बन गया ! : - सुजीत भारद्वाज

View all posts by Sujit Kumar Lucky →