मंजिल नई बनाऊँगा !

No Way back in life

No Way back in lifeअब मैं लौट के नहीं आऊंगा ;
दृढ़ हूँ इस बार बढ़ता ही जाऊँगा ।।

अनेकों बार हुए उपेक्षित मन को ;
अब बहुत ही दुर कहीं ले जाऊँगा ।।

गत वर्षों का कुछ गीत अधूरा ;
अब उसको ना फिर दोहराऊँगा।।

साथ संग कुछ बात रही अधूरी ;
सबसे परे जीवन कहीं बिताऊँगा ।।

बन अनजाने रह किसी नगर पर ;
भले हाल कभी ना सुन पाऊँगा ।।

जब कभी दिखे किसी कहीं डगर पर ;
फिर अपनी नजरें नहीं झुकाऊँगा ।।

होते साथी तो व्यथा कथा संवाद भी होता ;
अनजानों से क्या क्या में कह पाऊँगा ।।

पथ भी व्याकुल मिलने किसी पथिक को ;
अगणित कदम बढ़ाऊँगा मंजिल नई बनाऊँगा ।।

~ Sujit

About Sujit Kumar Lucky

Sujit Kumar Lucky - मेरी जन्मभूमी पतीत पावनी गंगा के पावन कछार पर अवश्थित शहर भागलपुर(बिहार ) .. अंग प्रदेश की भागीरथी से कालिंदी तट तक के सफर के बाद वर्तमान कर्मभूमि भागलपुर बिहार ! पेशे से डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल.. अपने विचारों में खोया रहने वाला एक सीधा संवेदनशील व्यक्ति हूँ. बस बहुरंगी जिन्दगी की कुछ रंगों को समेटे टूटे फूटे शब्दों में लिखता हूँ . "यादें ही यादें जुड़ती जा रही, हर रोज एक नया जिन्दगी का फलसफा, पीछे देखा तो एक कारवां सा बन गया ! : - सुजीत भारद्वाज

View all posts by Sujit Kumar Lucky →

2 Comments on “मंजिल नई बनाऊँगा !”

  1. गत वर्षों का कुछ गीत अधूरा ;
    अब उसको ना फिर दोहराऊँगा।।

    साथ संग कुछ बात रही अधूरी ;
    सबसे परे जीवन कहीं बिताऊँगा ।
    प्रेरणादायक शब्द

Comments are closed.