Mr and Mrs 55 ( B&W Era ) सिनेमास्कोप से !

Mr and Mrs 55

ब्लैक एंड वाइट सिनेमा के दौर से गुरुदत्त की एक ऐसी ही सिनेमा से रूबरू कराते है आपको ! – Mr and Mrs 55

Cast: Madhubala, Guru Dutt, Lalita Pawar, Johnny Walker, Vinita Bhatt (Yasmin), Kumkum, Tun Tun, Cuckoo

mr-mrs-55-movie


एक साधारण सी प्रेम कहानी १९५५ में ये सिनेमा आई थी ; गुरुदत्त और मधुबाला मुख्य किरदार में थे ! कहानी कुछ इस तरह थी – गुरुदत्त (प्रीतम) एक कार्टूनिस्ट लेकिन बेरोजगार दोस्त से उधार पर नौकरी की तलाश कर रहा बंबई में ; सीता देवी शहर की जानी मानी हस्ती जो महिला संगठन से जुड़ी थी ; सीता देवी पुरुषों के खिलाफ महिलाओं को एकत्रित करती और भारत में तलाक प्रथा के लिए कोर्ट में महिलाओं की अर्जी का समर्थन कर रही थी !

lalita

अनीता सीता देवी की भतीजी – बड़े घर में पली लड़की ; प्यार के तलाश में मस्त मौला सी रहने वाली ; अनीता के किरदार में थी मधुबाला ! इन सबके बीच प्रीतम का दोस्त जोनी वॉकर ने पुरे कहानी में हास्य की कोई कमी नहीं की !

maxresdefault

प्रीतम को सीता देवी एक प्रस्ताव देती झूठ की शादी करने का ढोंग और तलाक लेके अपने जिंदगी में वापस जाने का वादा लेती ; इसके बदले प्रीतम को मिलता २५० रुपया हर महीना ; पहले तो प्रीतम नहीं मानता लेकिन मधुबाला की फोटो देख वो राजी हो जाता ; लेकिन शादी और तलाक के बाद प्रीतम अनीता से प्यार करने लगता ; सीता देवी दवाब डालती की प्रीतम अनीता को छोड़ दे लेकिन प्रीतम अब अनीता को अपनी पत्नी के रूप में देखता !

एक दिन प्रीतम अनीता को अपने गाँव ले जाता वहाँ प्रीतम की भाभी से अनीता का कुछ वार्तालाप होता !

अनीता – आप इतना काम करती थक नहीं जाती !
भाभी – अपना घर गृहस्थी बोझ कैसा ! घर के काम काज में ही गृहस्थी का सुख है !
अनीता – शादी और इतने बच्चे ; औरत की आजादी खत्म हो जाती !
भाभी – जो औरत अपने बाल बच्चे को बोझ समझे वो मान कहलाने योग्य है ?
अनीता – आपके पति कभी खराब बर्ताव करते होंगे ;
भाभी – प्यार भी तो वहीँ करते !

ये सुन ; अनीता के मन में प्रीतम के लिए प्यार उमड़ जाता !

फिर सीता देवी प्रीतम को तलाक के लिए दवाब डालती ; फिर कोर्ट , कुछ जद्दोजहत और अंत में अनीता प्रीतम को एयरपोर्ट पर खोजते हुए आती की वो चला ना जाएँ ; प्रीतम नहीं जाता और एक सुखद अंत कहानी का ! लेकिन सीता देवी जो औरत को मॉडर्न बनने की हिमायत करती दिखी पटकथा ने उसे नकारत्मक छवि की महिला बना के प्रस्तुत किया !

सिनेमा के कुछ संगीत जो कर्णप्रिय लगे ;

गायक : रफ़ी, गीता दत्त, शमशाद बेगम

# जाने कहाँ मेरा जिगर गया जी ; अभी अभी यहीं था किधर गया जी ! (जॉनी वॉकर और विनीता भट्ट)

# प्रीतम आन मिलो – क्लासिकल भारतीय संगीत ; दिल को खींचता संगीत !

# मेरी दुनिया लूट रहीं थी और मैं खामोश था ; टुकड़े टुकड़े दिल के चुनता किसको इतना होश था ! (विरह और दिल को कुरेदता गीत)

About Sujit Kumar Lucky

Sujit Kumar Lucky - मेरी जन्मभूमी पतीत पावनी गंगा के पावन कछार पर अवश्थित शहर भागलपुर(बिहार ) .. अंग प्रदेश की भागीरथी से कालिंदी तट तक के सफर के बाद वर्तमान कर्मभूमि भागलपुर बिहार ! पेशे से डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल.. अपने विचारों में खोया रहने वाला एक सीधा संवेदनशील व्यक्ति हूँ. बस बहुरंगी जिन्दगी की कुछ रंगों को समेटे टूटे फूटे शब्दों में लिखता हूँ . "यादें ही यादें जुड़ती जा रही, हर रोज एक नया जिन्दगी का फलसफा, पीछे देखा तो एक कारवां सा बन गया ! : - सुजीत भारद्वाज

View all posts by Sujit Kumar Lucky →

One Comment on “Mr and Mrs 55 ( B&W Era ) सिनेमास्कोप से !”

  1. This piece of writing is actually a fastidious one it assists new the web people, who
    are wishing in favor of blogging.

Comments are closed.