इन्सेन पोएट – Inbox Love 5

inbox love of insane poet

inbox love of insane poetहेलो ..
किसी ख्यालों से निकल कर अभिवादन तक जाता उसके पहले ही ;
नमस्कार मिस्टर कवि ;
उत्तर में “हाय”
कोई कवि सब नहीं हूँ ,
अच्छा फिर इतनी कविताएँ ।
वो मन में जो आता लिख लेता ;
कोई कवि सम्मेलन मैगज़ीन पत्रिका वाला नहीं हूँ ।
कुछ झिरकते हुये कहा ।

अच्छा फिर कैसे कवि ?
वो “इन्सेन पोएट” जैसा ;
मन से लड़ता और लिख देता ।

विषयान्तर के साथ फिर कुछ सवाल ..
छोड़ो ये सब , इतनी रात को सोये नहीं !

बेमन से जवाब देते हुए ~ नहीं किसी के जवाब आने का इन्तेजार कर रहा ! रोज ही करता !

तो जवाब आता ?
नहीं ..
ये ऑफलाइन चैट बंद करके रखने पर  कोई क्या जवाब देगा ?

नहीं वो ठीक है । पता है उन्हें , मौजूदगी महसूस हो जाती ! ऑफलाइन रहने पर भी !

ऐसे अनजाने संवाद का मन भी नहीं था , बस प्रतिउत्तर में कहे जा रहे थे ।

उपहास और व्यंगय था जैसे “तो अब भी जवाब आया या नहीं ” ??

नहीं .. के साथ पसरती ख़ामोशी बीतते रातों के साथ संवाद पर छाती चली गयी ।

Inbox Love Bring By – Sujit

About Sujit Kumar Lucky

Sujit Kumar Lucky - मेरी जन्मभूमी पतीत पावनी गंगा के पावन कछार पर अवश्थित शहर भागलपुर(बिहार ) .. अंग प्रदेश की भागीरथी से कालिंदी तट तक के सफर के बाद वर्तमान कर्मभूमि भागलपुर बिहार ! पेशे से डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल.. अपने विचारों में खोया रहने वाला एक सीधा संवेदनशील व्यक्ति हूँ. बस बहुरंगी जिन्दगी की कुछ रंगों को समेटे टूटे फूटे शब्दों में लिखता हूँ . "यादें ही यादें जुड़ती जा रही, हर रोज एक नया जिन्दगी का फलसफा, पीछे देखा तो एक कारवां सा बन गया ! : - सुजीत भारद्वाज

View all posts by Sujit Kumar Lucky →

2 Comments on “इन्सेन पोएट – Inbox Love 5”

  1. मौजूदगी महसूस हो जाती ! ऑफलाइन रहने पर भी !

Comments are closed.