The emptiness of life itself provides an opportunity for change within oneself.
जीवन की रिक्तता ही स्वयं के भीतर परिवर्तन का अवसर प्रदान करती है ।
जीवन की कमियाँ, समस्याएं, उलझने, मन का खालीपन हमेशा एक अवसर लेके आती है जब हमारे पास अवसर होता की हम आत्मावलोकन करें और अपने अन्दर सकारात्मकता का प्रवाह भरे और अपनी उलझनों से निकल कर खुद में वो बदलाव लायें जो हमारी जिन्दगी को बेहतर करें |
#SK