Emptiness Quote

The emptiness of life itself provides an opportunity for change within oneself.

 जीवन की रिक्तता ही स्वयं के भीतर परिवर्तन का अवसर प्रदान करती है ।

जीवन की कमियाँ, समस्याएं, उलझने, मन का खालीपन हमेशा एक अवसर लेके आती है जब हमारे पास अवसर होता की हम आत्मावलोकन करें और अपने अन्दर सकारात्मकता का प्रवाह भरे और अपनी उलझनों से निकल कर खुद में वो बदलाव लायें जो हमारी जिन्दगी को बेहतर करें |

#SK

About Sujit Kumar Lucky

Sujit Kumar Lucky - मेरी जन्मभूमी पतीत पावनी गंगा के पावन कछार पर अवश्थित शहर भागलपुर(बिहार ) .. अंग प्रदेश की भागीरथी से कालिंदी तट तक के सफर के बाद वर्तमान कर्मभूमि भागलपुर बिहार ! पेशे से डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल.. अपने विचारों में खोया रहने वाला एक सीधा संवेदनशील व्यक्ति हूँ. बस बहुरंगी जिन्दगी की कुछ रंगों को समेटे टूटे फूटे शब्दों में लिखता हूँ . "यादें ही यादें जुड़ती जा रही, हर रोज एक नया जिन्दगी का फलसफा, पीछे देखा तो एक कारवां सा बन गया ! : - सुजीत भारद्वाज

View all posts by Sujit Kumar Lucky →