Acceptance in Life Makes You Comfortable.
जीवन में स्वीकार्यता आपको सहज बनाता है |
जीवन में हम परिस्थितयों से अधीर हो जाते या अधिक उम्मीद अपेक्षा या लगाव ही हमारे दुखो का कारण होता हम इस कारण को जब तक स्वीकार नहीं करते ये हमारे अन्दर द्वन्द पैदा करता रहता और जब हम हर उन कारकों को स्वीकार्य करने लगते चीजें हमारे लिए सहज हो जाती और ये हमें सुकून प्रदान करने लगती |
#SK