वो चले गए – wo Chale gaye

वो चले गए ,
थोड़ा मुस्कुरा के गए,
हमे तो रुला के गए !

हम भी मगरूर पूछ ही लिया ,
कब आओगे लौट के,
वो बस अपना सर झुका के गए !

सोचा कुछ तस्वीरे थी किताबो पर ,
पर देखा था वो उनको भी मिटा के गए !

कहा मैंने भी ,
निकल जा मन तू भी राह अपनी ,
जब वो दामन ही छुरा के गए !

अब तो यादों का था साथ अपना,
शायद वो उनको भी भुला के गए !

ठिठका हुआ सा था में राह पर ही ,
पर वो चले गए , हमे तो रुला के गए ,
थोड़ा मुस्कुरा के गए !

रचना : सुजीत कुमार लक्की
 

 

About Sujit Kumar Lucky

Sujit Kumar Lucky - मेरी जन्मभूमी पतीत पावनी गंगा के पावन कछार पर अवश्थित शहर भागलपुर(बिहार ) .. अंग प्रदेश की भागीरथी से कालिंदी तट तक के सफर के बाद वर्तमान कर्मभूमि भागलपुर बिहार ! पेशे से डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल.. अपने विचारों में खोया रहने वाला एक सीधा संवेदनशील व्यक्ति हूँ. बस बहुरंगी जिन्दगी की कुछ रंगों को समेटे टूटे फूटे शब्दों में लिखता हूँ . "यादें ही यादें जुड़ती जा रही, हर रोज एक नया जिन्दगी का फलसफा, पीछे देखा तो एक कारवां सा बन गया ! : - सुजीत भारद्वाज

View all posts by Sujit Kumar Lucky →

5 Comments on “वो चले गए – wo Chale gaye”

  1. हम भी मगरूर पूछ ही लिया ,
    कब आओगे लौट के,
    वो बस अपना सर झुका के गए !

    सोचा कुछ तस्वीरे थी किताबो पर ,
    पर देखा था वो उनको भी मिटा के गए

    umda rachna hai…..
    par jaise udan ji ne kha ki thoda shabdon ko clear likha karo jisse or bhi nikhar hoga or pathkon ka sarlata se samjh mein aayega….

    jo bhi hai rachan umda likhi gayi hai…..

  2. कहा मैंने भी ,
    निकल जा मन तू भी राह अपनी ,
    जब वो दामन ही छुरा के गए !

    अब तो यादों का था साथ अपना,
    शायद वो उनको भी भुला के गए !

    ठिठका हुआ सा था में राह पर ही ,
    पर वो चले गए , हमे तो रुला के गए ,
    थोड़ा मुस्कुरा के गए !

    सुंदर …..!!

    कुछ टंकण की गल्तियाँ हैं सुधार लें …..प्रयास अच्छा है ……!!

Comments are closed.